


नवगछिया : गोपालपुर नया टोला नवटोलिया निवासी सोनेलाल मंडल का 13 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की शनिवार को मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. घटना से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गयी. गोपालपुर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली गयी है. घर में पुत्र की मौत हो जाने से कोहराम मच गया है.

