


नवगछिया : मोबाइल छीन कर भाग रहे तीनों आरोपितों को परवत्ता पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि खगड़ा के अमित कुमार तेतरी के फर्नीचर दुकान में काम करता है. वह साइकिल से तेतरी से घर लौट रहा था. कलबलिया धार के पास मोबाइल से बात करने लगा. इसी दौरान पीछे से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना की जानकारी तत्काल परवत्ता थाना को दी गयी. पुलिस की गश्ती गाड़ी ने खदेड़ कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया. आरोपित बिहपुर थाना के कड़हू निवासी शमसूद बैठा, बबलू व राजा कुमार है. पुलिस ने आरोपित के पास से लूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है.

