


नवगछिया रेलवे स्टेशन पर एक रेलगाड़ी से पिछले वर्ष दिसंबर माह में एक लड़की की मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी कटिहार जिले के बरारी गांव निवासी टिकवा करोड़ी है. जानकारी मिली है कि जमुई शहर की लड़की स्नेहा भारती ट्रेन से यात्रा कर रही थी और इसी दौरान एक मोबाइल चोर ने उसका मोबाइल झपट लिया था. स्नेहा भारती ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया रेल थाने में दर्ज कराई थी.
