


नवगछिया – नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित मां भवानी मोबाइल एजेंसी के संचालक तेतरी निवासी शुभम कुमार गुप्ता ने तेतरी निवासी मनीष कुमार राय के विरुद्ध मारपीट करने, जान मारने की धमकी देने और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दिया है. शुभम का कहना है कि तीन नवंबर को वह अपने दुकान से घर जा रहा था, इसी क्रम में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी और ₹5000 की नकदी समेत गले का चेन छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
