


नारायणपुर : प्रखंड के मघुरापुर बाजार में बुधवार के दोपहर मोबाइल बदलने को लेकर विलाश यादव को उनके ही पड़ोसी नागे यादव ,पासो यादव व उनके पुत्र ने लाठी डंडे से पीटकर सर फोड़ दिया. पीड़ित ने भवानीपुर थाना में चार लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि नागे यादव के पुत्र ने एक जियो का मोबाइल बेचा उनके बाद विलाश यादव ने उसे ठीक कर चलना शुरू कर दिया जिनके बाद फिर से मोबाइल वापस माँगने के कारण मारपीट हुआ मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
