साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं । आरोपित अरवल जिला के बृजलाल बीघा निवासी रवि कुमार हैं। इस संबंध में परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बहत्तरा निवासी दिलीप कुमार के मोबाइल पर फोन 23 हजार रूपये की ठगी कर लिया था। इस संबंध में पीड़ित ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज किया था।
दिलीप कुमार के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि कृषि भवन भागलपुर से बोल रहा हैं। आपके नाम से फसल क्षति का साढ़े आठ हजार रूपया आया हैं। आपके खाते में भेजना हैं। तीन बार मोबाइल से ओटीपी मांग कर 22 हजार नौ सौ 98 रूपया निकाल लिया। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि रवि कुमार के खाता कैनरा बैंक में था। इसी खाता में राशि का ट्रांसफर किया था। पुलिस ने रवि का खाता अनुसंधान के दौरान सील कर दिया गया था।
रवि के खाते से रूपये की निकासी नहीं हो रहा था। वह बैंक खाता ठीक करवाने गया था। बैंक मनैजर ने इसकी सूचना अरवल पुलिस को दिया। अरवल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। इसकी सूचना परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव को दी गई। परवत्ता थाना की पुलिस आरोपित को अरवल पुलिस से लेकर नवगछिया पहुंची। पुलिस ने जांच किया तो पाया गया कि घटना में रवि कुमार की संलिप्तता हैं। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।