


नवगछिया – तेतरी से लापता हुए पिंटू गुप्ता का लापता पुत्र सुमित मंगलवार को खुद बखुद घर आ गया. जानकारी मिली है कि बालक मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था, उसकी मां ने डांट लगायी तो भाग कर पटना चला गया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक का बयान कलमबद्ध किया है.
