बिहपुर- बिहपुर बाल विकास परियोजना अन्तर्गत पोषण माह के दौरान पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया ।मौके पर नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र -119 सह पोषण परामर्श केंद्र का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया । एसडीओ ने केंद्र की सेविका पिंकी को शुभकानाएं दी एवं नवगछिया प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।
एसडीओ श्री पाल एवं सीडीपीओ संगीता कुमारी ने पोषण संबधी स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं उसके बाद महिलाओ को कहा की बच्चे के सही देखभाल एवं सही पोषण के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार व महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने में कोई कोर कसर नही रहे । वही सीडीपीओ ने कहा हम बच्चों को बीमार बचपन नही दें सकते है ।
बच्चों को उचित पोषण देना हमारी जिम्मेदारी है । हम अपनी जिम्मेदारी से नही मुकर सकते । हमें महिलाओं को इसके बारे में विस्तृत जानकरी देनी होगी जागरूकता लाना होगा तभी हम देश के बेहतर निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते है ।पोषण को लेकर सीडीपीओ ने सेविका को सामूहिक शपथ भी दिलवाया ।
मौके पर एलएस रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, सहित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 119 की सेविका पिंकी कुमारी, संभवी कुमारी, आशा कुमारी, सुनीता कुमारी स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम शमशाद आलम, केयर इंडिया विजय कुमार, डब्ल्यूएचओ संजय कुमार, मिथलेश यादव ,विद्या भारती, मीना कुमारी, पूनम कुमारी, डोली कुमारी, श्वेता कुमारी, आशा ज्योति कुमारी समेत अन्य कई सेविका मौजूद थी ।