


बिहपुर : तीनों राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र ने कहा जनता ही जगन्नाथ है ।उन्हौने कहा भाजपा की जीत राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के कुशल संगठनकर्ता की जीत है।मोदी की गारंटी व मोदी मंत्र की जीत है।अमित शाह की रणनीति की जीत है ।विधायक ई.शैलेंद्र ने कहा कि हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे,संगठन का भाव भरते जा रहे हैं।मध्यप्रदेश,राजथान और छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय जनता जनार्दन की जीत है।विधायक ने कहा यह भव्य जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब कल्याण नीतियों पर जनता के अटूट विश्वास की प्रतीक है।

