काराकाट लोकसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2009 में हुआ था. उस समय एनडीए के समर्थन से जदयू के महाबली सिंह चुनाव जीते थे. 2014 में देश में मोदी मैजिक शुरू हुआ, तो एनडीए का साथ छोड़ जदयू की टिकट पर चुनाव में उतरे महाबली सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. उस चुनाव में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा मोदी मैजिक से चुनाव जीत गए थे. तीसरे चुनाव 2019 में फिर, पुराना चेहरा व गठबंधन 2009 वाला आया. मोदी मैजिक के सहारे जदयू के महाबली सिंह चुनाव जीत गए और मोदी का हाथ झटकने वाले रालोसपा सुप्रीमो को हार का मुंह देखना पड़ा था.