


भागलपुर,मोहद्दीनगर के सक्रुल्लाचक वार्ड नंबर 43 में भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल का ग्रामीणों ने बुके देकर स्वागत किया, इस अभिनंदन समारोह में वार्ड के पार्षद अर्सदी बेगम के अलावे दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे, वही डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा वार्ड नंबर 43 की जनता ने मुझे जिस उम्मीद से चुना है मैं उस पर खरी उतरेगी और उम्मीद है हमारे कदमों से कदम मिलाकर लोग विकास की राह पर मेरे साथ चलेंगे इस मौके पर विद्यानंद झा गोपाल पोद्दार सतनारायण मंडल भरत भूषण चौधरी बालेश्वर शाह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।
