


खरीक प्रतिनिधि खरीक बाजार में मंगलवार की रात मोहर्रम जुलूस में मारपीट की घटना से आक्रोशित मोहर्रम जुलूस में शामिल अखाड़ों के खलीफाओ ओने मंगलवार की रात मोहर्रम का पहलाम करने से इंकार कर दिया.प्रशासन को मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने बुधवार को दोनों पक्ष के लोगों को समझाया और मोहर्रम का पहला करने के लिए राजी किया.सहमति बनने के बाद बुधवार की देर रात पुलिस प्रशासन के निर्देशन में खरीक बाजार पूर्वी घरारी,तेलघी टोला, मोमीन टोला का पहलाम कराया जा रहा है.उम्मीद है कि देर रात्रि तक सबों का पहलाम करा दिया जाएगा.
