भागलपुर/ निभास मोदी
भागलपुर। कोरोना को लेकर दो वर्षों से चल रहे प्रतिबंध के बाद इस वर्ष मुस्लिम भाइयों द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ मोहर्रम पर्व मनाया गया । शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर मुस्लिम भाइयों के द्वारा कई करतब दिखाए गए ,वही सभी ताजिए देर रात कोतवाली चौक होते हुए स्टेशन चौक ततारपुर होते हुए शाहजंगी तालाब में विसर्जित किया गया ।
शाहजंगी मेला मैदान में पूरी रात हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जहाँ युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाए वही बच्चे भी पीछे नहीं थे उनका भी उल्लास देखते ही बन रहा था। प्रशासन भी काफी चुस्त वह मुस्तैद थी जहां एक तरफ एसएसपी ने अतिरिक्त बल मंगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए थे वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर लगी हुई थी, इससे भी निगरानी रखी जा रही थी। कई सामाजिक संस्थानों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को एवं संस्थानों को सम्मानित भी करने का कार्य किया।