


बिहपुर – इस्लामिक कलेंडर का मोहर्रम पहला महिना हैं . शनिवार को मोहर्रम का चांद नजर आया पहली तारीख रविवार को होगी. उक्त बाते खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत अली शब्बर खान फरीदी ने लौगो को नव बर्ष की मुबारक बाद देते हुए कहा कि रविवार से इस्लामिक नए साल 1444 हिजरी की शुरूआत हो गई.
