


नवगछिया – मुमताज मोहल्ले में लूट कांड के फरारी मो फारुख राजा के घर पर ढोल बजा कर पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया है. जानकारी मिली है कि तेतरी कलबलिया धार के पास 18 जुलाई वर्ष 2022 को भागलपुर के मसूदनपुर थाना क्षेत्र के बाधरपुर गनौरा निवासी एक प्राइवेट कंपनी के एजेंट से अपराधियों ने ₹118597 लूट लिए थे. इसी मामले में फारुख राजा अप्राथमिकी अभियुक्त है. आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया है, घटना के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा है. पुलिस ने फरारी को जल्द से जल्द पुलिस के समक्ष समर्पण कर देने की अपील की है.
