


बिहपुर – बुधवार को बिहपुर भाकपा के दो सदस्यीय सदस्यों ने मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोडी गांव अपहृत मोनू के परिजनों से मुलाकात किया. जिला भाकपा कार्यकारी सदस्य सह किसान नेता निरंजन चौधरी और अंचल मंत्री हिमांशु कुमार ने अपहृत मोनू के परिजनों से विस्तृत जानकारी लिया और झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार से भी इस बाबत फोन पर जानकारी लिया. वहीं इस घटना की जानकारी जिला मंत्री भागलपुर एवं राज्य मंत्री रामनरेश पांडे को भी दिया. इन नेताओं ने कहा पुलिस अगर जल्द मोनू को बरामद नही करेगी तो भाकपा धरना देगी.
