

नारायणपुर निवासी मोहम्मद हदीस का 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सज्जाद 10 दिनों से लापता है। माता जलसा खातून बताती है कि वह गूंगा है.बोल नहीं सकता है। 10 दिन पूर्व व खेत में मकई का फसल काटने के लिए गई थी पुत्र उसका घर में था घर आने पर पता चला कि वह घर से कहीं चला गया है काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला।
पुत्र को खोज कर घर वापस लाने वालों को ₹5000 इनाम देने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज भी वायरल किया गया है इसके साथ ही कई जगह पोस्टर भी फोटो के साथ चिपकाए गया है ।
