


नवगछिया – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मोरकी गांव में छापेमारी कर 1.60 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में ललन मंडल और टिकुल मंडल है. पुलिस ने मौके से शराब बनाने के कई उपकरणों को भी बरामद किया है जबकि 200 लीटर अर्धनिमित शराब को मौके पर ही बर्बाद कर दिया है. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
