निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, बीती रात बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और सर्द हवा के चलते फिर से गर्मी से राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही बारिश की संभावनाएं जताई थी। देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही शहर के कई जगहों पर जलजमाव देखा जा रहा है। थोड़ी देर के बारिश में ही शहर के डिक्शन मोड़ के पास जलजमाव हो गया है। जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि पिछले कई दिनों से शहर में नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन ड्रेनेज सिस्टम नहीं सुधरने के कारण जलजमाव की समस्या हल्की बारिश में ही देखने को मिल रही है। स्टोरी कपड़े तेज हवा और बारिश के चलते कई जगह पेड़ गिरने से बिजली भी बाधित हुई।