भागलपुर,पीएचईडी सप्लाई वाटर के नल में कहलगांव के भोलसर पश्चिम टोला में कुछ लोगों द्वारा मोटर लगाकर पानी निकालने के चलते अन्य लोगों को पानी मिलने में हो रही दिक्कत की शिकायत पर गुरुवार को पीएचईडी विभाग के जेई कुमार जय के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।इस दौरान मोटर लगाकर पानी चोरी करने वाले लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस दौरान जेई ने मोटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को अविलंब मोटर हटाने के लिए कहा अन्यथा मोटर जब्त कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही सभी को अपने अपने घर के सामने नल लगाने कहा गया। बताते चलें सप्लाई पाइप में नलके के छेद को बड़ा कर उसमें मोटर लगाकर पानी निकालने के चलते सप्लाई पानी का प्रेशर कम हो जा रहा था। जिसके चलते अन्य उपभोक्ताओं को नल का पानी समुचित ढंग से नहीं मिल पा रहा था।
जिसको लेकर उपभोक्ताओं द्वारा कई बार विभाग से मामले की शिकायत की गयी थी।शिकायत के आलोक में जेई द्वारा छापेमारी कर मोटर से पानी निकालने वाले उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गयी है। वही इस दौरान एकचारी में बर्बाद हो रहे पानी को भी रोकने का निर्देश दिया। छापेमारी दल में पीएचईडी के पलंबर दीपक कुमार ,पंप ऑपरेटर लालू यादव, अमरेश कुमार तांती आदि शामिल थे ।