


नवगछिया। इस्माईलपुर थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत निज टोला में वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को 375 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस्माईलपुर थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर निवासी सचिन कुमार पिता शिव शंकर यादव और कटिहार जिला के कुर्सेला थाना क्षेत्र के जरलाही निवासी दिलखुस कुमार पिता अवधेश यादव बताया गया। मामले को लेकर मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर दोनो को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

