


विक्रमशिला सेतु पर बाइक सवार दो भाई अचानक चक्कर आने से दुर्घटना का शिकार हो गए, दरअसल धनंजय राय अपने भाई के साथ नवगछिया के पकड़ा से गोनू धाम जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल से निकले, तभी पुल पर चालक को चक्कर आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पाया से टकरा गई,

बाइक पर पीछे बैठे धनंजय राय बुरी तरह घायल हो गए वहीं चालक को हेलमेट होने की वजह से चोटें नही आई है, आनन-फानन में घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नाजुक हालत में सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। घायल धनंजय राय कुर्सेला के प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर तैनात हैं।
