


नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर गॉव में गोविंद शर्मा के घर शादी समारोह में डेकोरेशन के लिए बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी कुमार सौरभ उर्फ गोलू ब्लू रंग की एपाची मोटरसाइकिल संख्या बी आर 52 सी 7152 से मजदुरी करने आया था।डेकोरेशन बाद करीब 10:30 बजे जब गंतव्य स्थान पर मोटरसाइकिल से घर जाने के लिए रविवार की रात्रि पहुंचा तो मोटरसाइकिल गायब था जिसको लेकर काफी खोजबीन के वावजूद नहीं मिलने पर सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी को लेकर भवानीपुर ओपी में घटना की जानकारी दिया गया है बताया गया की मोटरसाइकिल विक्रमपुर निवासी भाई कुमार प्रकाश रंजन के नाम से है।
