


नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गये. घायल खरीक निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र रुपेश मंडल है. रुपेश मंडल ने बताया कि घर से नवगछिया आ रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को एनएचआइ की एम्बुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के चिकित्सक ने घायल का इलाज किया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया.

