


नवगछिया। विगत सात अगस्त को इस्माइलपुर थानांतर्गत गस्ती के क्रम में विक्रमशीला पहुंच पथ के समीप वाहन जांच के दौरान काले रंग की एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 10 एके 1128 पर सवार दो व्यक्ति को कुल 4.125 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियूक्त इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जयमंगल टोला ज्योतिष कुमार पिता भोला मंडल और छोटू कुमार पिता विष्णुदेव मंडल है। पुलिस ने शराब के साथ उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। वही मामले को लेकर इस्माइलपुर थाना कांड संख्या 77/24 मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। पुलिस अग्रतर कार्यवाई कर रही है।

