नवगछिया : विगत 17 मई की रात परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत गरैया पेट्रोल पंप के समीप झंडापुर थाना क्षेत्र के शेख टोला झंडापुर निवासी पान दुकानदार मो. फारुख की हत्या कर शव को एक होटल के पीछे फेंक दिया गया था। घटना के सप्ताह भर बाद ही मृतक फारुख के घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब आरोपी मो. फूलो के घरवाले मृतक के परिवार को धमकी दे रहे हैं और केस उठाने की धमकी दे रहे हैं।
इस मामले में मृतक फारुख के पुत्र मो. महताब आलम ने झंडापुर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार, 21 मई की आधी रात को गांव के मो. शेख इम्तियाज, शेख टिंकू (पिता मो. शेख मसराइल उर्फ मुसन), बानो खातून सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और धमकी दी। शेख टिंकू ने कहा कि उसके भाई को हत्या के केस में फंसाया गया है और सभी को काटकर हत्या कर देने की धमकी दी। आरोपियों ने झंडापुर में हुए तिहरे हत्याकांड को दोहराने की धमकी देकर मृतक के परिवार को लगातार डरा धमका रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मो. फारुख हत्याकांड में तीसरे अभियुक्त की जल्द होगी गिरफ्तारी: परबत्ता थानाध्यक्ष
इस घटना के बाद मृतक के पुत्र मो. महताब आलम के आवेदन पर परबत्ता थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया। इसमें कुल तीन अभियुक्त शामिल हैं। परबत्ता थाना पुलिस ने घटना के महज बारह घंटे के भीतर मुख्य आरोपी झंडापुर शेख टोला निवासी मो. फूलो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दूसरा आरोपी मो. रसाद उर्फ नौसाद को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। वहीं, तीसरा आरोपी मो. सनोवर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि पुलिस तीसरे अभियुक्त के करीब पहुंच गई है और जल्द ही मो. सनोवर को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना ने इलाके में तनाव और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।