नारायणपुर -प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में गुरूवार को प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. संचालन बीडीओ हरिमोहन कुमार ने किया.बैठक में ऑगनवाड़ी, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, चौदहवीं, पंचम, मनरेगा, राशनकार्ड, सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया. मनरेगा योजना को बीडीओ ने कार्यक्रम पदाधिकारी व जेईई से कहा कि पंचायत समिति भी सभी पर काम करेंगे. नगरपारा उत्तर के मुखिया नरेंद्र कुमार ने चकरामी गाँव के लोग रामूचक में बसे हैं उनलोगों को आने जाने में बर्षा में कठिनाई बताते हुए सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की बात कही.
वहीं बलाहा की पंचायत समिति सदस्य रंजू राज ने गंगा घाट जाने के लिए सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. सिहपुर पश्चिम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रणधीर कुमार ने आँगनवाङी केन्द्र पर दूध का वितरण नहीं करने का आरोप सेविका पर लगाया.मौके पर बीडीओ महिला पर्यवेक्षिका द्वारा जॉच करने की बात कही. मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, सीओ अजय सरकार, मुखिया ईशो यादव,मंटु यादव,उमाकांत शर्मा, सुनील पासवान, अरविंद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, बैरिस्टर सिंह,बाबुसाहब, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.