निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर,मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जमीन के जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर हो गई है। भागलपुर मिर्जाचौकी फोरलेन के लिए भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, नाथनगर, गोराडीह, सबौर, कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है। छह प्रखंडों में 92 मौजा की जमीन का निर्माण एजेंसी मोंटे कार्लो को भागलपुर बायपास से रसलपुर तक का ठेका मिला है। पहले चरण में 3 फेज में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
4 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फोरलेन सड़क बाईपास से मिलेगी. रसलपुर- मिर्जाचौकी के बीच दो जगह टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा. कई जगह गोलंबर बनेगा. कलवर्ट का भी निर्माण होगा. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया जाएगा. मुंगेर से मिर्जाचौकी तक 124 किलोमीटर लंबी सड़क का 95 किलोमीटर हिस्सा भागलपुर में बनेगा. इस सड़क के बन जाने से झारखंड और बंगाल जाने वाले यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन का कार्य तेजी से हो रहा है। कुल 4 पैकेज में काम होना है। रैयतों को 320 करोड़ का भुगतान किया गया है। 107 करोड़ रुपया न्यायालय में जमा करवाया है। कहलगांव से मिर्जाचौकी तक जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रही है।