


नवगछिया : मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यायल के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. बैठक में विधि व्यवस्था व शांति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. सभी पदाधिकारी को संवेदनशील व सचेत रहने के लिए कहा गया है. मुहर्रम को लेकर एक सौ स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है|

सभी पदाधिकारी को कहा गया हैं कि जिन जगहों पर आपकी प्रतिनियुक्ति हुई वहां पर समय से पूर्व एक जाकर स्थल को देख ले. जिन थानों में शांति समिति की बैठक अभी नहीं हुई उन थानाध्यक्षों से कहा गया कि शांति समिति की बैठक कर ले. गत वर्ष छोटी मोटी घटना को छोड़कर सभी जगहों पर शांति पूर्वक मुहर्रम पर्व संपन्न हुआ था. उपर से जो भी संवेदनशील स्थलों की सूची आई है. उसकी जानकारी हम लोगों को भी है. वहां पर शांति समित का बैठक करने का निर्देश दिया गया है|

उक्त स्थल पर गश्ती पार्टी को अभी गश्त करने का निर्देश दिया गया है. मुहर्रम में 150 आराजक तत्वों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है. 12 जुलाई से सभी थाना में कैंप कोर्ट लगाकर बांड डाउन करवाया जायेगा. ब्रजलेश्चर धाम व महादेवपुर घाट पर सावन माह में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. महादेवपुर घाट पर तो लगातार दो माह तक भीड़ रहती है. 12 जुलाई केलाकट्टी से मुहर्रम पर्व आरंभ हो जाता है. हम सभी लोगों को विधि व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. मुर्हरम में किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजेगा. यदि कोई बात नहीं मानता हैं तो उस पर कार्रवाई की जायेगी.