


नवगछिया – नवगछिया थाना से एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया थाना से मुहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. जो नवगछिया बाजार घुमते हुए मख्खातकिया, मुमताज मोहल्ला, उजानी, रसलपुर, तेतरी, पकड़ा वापस थाना लाया गया. शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व बनाने की अपील की है.
