5
(3)

नारायणपुर – नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में बुधवार को एसडीपीओ दिलीप कुमार सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव,अमर विश्वास के साथ पुलिस पदाधिकारी डीएपी एवं होमगार्ड जवान के साथ बीरबन्ना,बलाहा, मधुरापुर बाजार में फ्लैग मार्च कर आपसी सौहार्द के साथ शांतिपुर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील किया गया।फ्लैग मार्च के बाद बापु द्वार चौक सब्जी मंडी मधुरापुर बाजार में
एसपी सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में मुहर्रम से जुड़े
अखाड़े के खलीफा,

जनप्रतिनिधि एवं समाजिक बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर एसपी ने मुहर्रम जुलूस में साफ शब्दों में डीजे नहीं बजाने का हिदायत दिया साथ ही किसी भी परिस्थिति में उपद्रव नहीं हों आपलोग सुनिश्चित करें। और त्योहार में सहयोग करेंगें।जुलूस के समय बीरबन्ना चौक से रेलवे समपार तक वाहन का परिचालन बाधित रहेगा।मौके पर समाजिक कार्यकर्ता मासूम रसीद उर्फ छोटु ने बताया की यहॉ पर सभी खलीफा अपने अपने अखाड़े का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।मौके पर बिहपुर अंचल के खरीक,नदी.

थाना,झंडापुर,बिहपुर,भवानीपुर के पुलिस पदाधिकारी के साथ भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुलरहमान,समाजसेवी मो.इरशाद,गुलाबी व मकामी अखाड़ा के खलीफा इंसान अली,जबरदस्त अखाड़ा नवटोलीया के युन्नीस अली,खूनी अखाड़ा के बदरूद्दीन अली ,अली अखाड़ा के खलीफा सुधीर अली,पुर्व मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद,शोएब आलम समेत अन्य ग्रामीण एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: