खरीक: मुहर्रम के अवसर पर खरीकबाजार मोमिन टोला के युवाओं ने मुहर्रम के अवसर पर घर पर ही भारत का मानचित्र बनाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइज करने की सलाह देते हुए आम लोगों को जागरूक किया.कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण घर पर ही युवाओं ने मुहर्रम मनाया. मुहर्रम नही निकला.जुलूस नही निकला और कोई मुहर्रम का अखाड़ा नही निकला.
डाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन के निर्देश के अनुसार पाँच लोगों ने मिलकर शांति पूर्वक मुहर्रम का पहलाम किया. बाजार मोमिनटोला में भारत का नक्शा बना कर हम हिन्दुतानी एक हैं का नारा देकर मुहर्रम को यादगार बनाकर अलग पहचान एवं मेसेज देने की कोशिश गई.
मौके पर मोमिन टोला के ग्रामीण इनज़मामूल हसन,मो.अरहान, मास्टर राशिद अंसारी,तनवीर आलम,तौसीफ हैदर,साहिल हैदर,वली अहमद,हसनैन अंसारी,तारिक जैद, सरोज हैदर,शाहिद,रेहान, मौजूद थे.