

भागलपुर: मुजाहिदपुर फीडर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान स्थानीय कर्मियों और आसपास के लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग की टीम मुजाहिदपुर फीडर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी दे दी गई है। विभाग का अनुमान है कि आगजनी से लाखों रुपये की क्षति हुई है।