


नवगछिया : मुकेश कुमार को जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता की कमान सौंपी गयी है.बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल की बडी आबादी गंगा व कोसी नदियों की बाढ व कटाव से प्रतिवर्ष प्रभावित होती है.करोडों रुपये से कटाव निरोधक व फ्लड फायरिंग कार्य करवाये जाते हैं. मुकेश कुमार ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल बाढ व कटाव के मामले में काफी संवेदनशील इलाका है .अतएव पूरी निगरानी रखी जायेगी.
