निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्याकांड मामले में डीएसपी गौरव कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 31 मार्च को मुखिया अनीता देवी की हत्या कर दिया गया था जिसमें बाथ थाना क्षेत्र के महक कुमार झा दूसरा खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाला दीपक कुमार को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिसे न्यायालय हिरासत में जेल भेज दिया गया था उसी कड़ी में जांच पड़ताल के क्रम में यह बात सामने आई है कि उक्त घटना को मुखिया के प्राइवेट चालक महक कुमार झा ने घटना को अंजाम दिया था एफ एस एल टीम द्वारा घटना की जांच की गई जिसमें यह बात सामने आई है कि आरोपी महक कुमार पंचायत के कार्य को अपने हाथों में लेना चाहता था इसी को लेकर मुखिया ने विरोध जताई थी आरोपी महक कुमार द्वारा घटना के कुछ दिन पूर्व मुखिया के देवर अरुण को भी डराया धमकाया गया था मुखिया की हत्या के बाद उसने अपने ननिहाल में रहने वाले दीपक को फोन कर श्यामपुर बुलाया था आरोपी महक के बुलावे पर ही दीपक घटना स्थल पर आया था डीएसपी ने बताया कि घटनाक्रम के षड्यंत्रकारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है गिरफ्तार दोनों आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार हरेक बिंदुओं पर भी टीम जांच कर रही है