नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रथंड के बिंद टोली -इस्माइलपुर तटबंध के बीच करोड़ों की लागत से चल रहे कटाव निरोधी कार्य सैदपुर गांव के समीप स्पर संख्या पाँच एन वन पर कराया गया कटाव निरोधी कार्य गुरुवार की रात को ध्वस्त हो जाने की जानकारी मिलने के बाद मुख्य अभियंता कटिहार ई अनिल कुमार अधीक्षण अभियंता भागलपुर एवं कार्यपालक अभियंता नवगछिया के साथ निरीक्षण किया. ई अनिल कुमार ने बताया कि नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि होना शुरु भी नहीं हुआ है कि नदी का दबाव विभिन्न स्परों पर बनने लगा है .
उन्होंने बताया कि जिस तरह से नोज का नुकसान हुआ है.काफी गंभीर है. पुन:नये सिरे से इस स्पर का पुनर्स्थापन कार्य करवाने का निर्देश दिया गया है. क्योंकि अब गंगा के जलस्तर में कुछ दिनों के बाद जलस्तर में वृद्धि होना प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कटाव निरोधी कार्य की गति धीमी है. अबतक मात्र 40 से 45% ही कार्य पूरा हुआ है .उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता के साथ संवेदक को भी हिदायत दिया है .कि 15 जून तक दिन-रात 24 घंटे कार्य जेनरेटर चलाकर करा लें. क्योंकि एप्रोन एवं फर्स्ट लेयर का कार्य 15 जून से पहले हो जाना चाहिए बताया तटबंध के कटिंग भाग का भी निरीक्षण किया .तटबंध पर वाइब्रेशन एवं कंप्रेशन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कार्य की प्रगति संतोषप्रद नहीं है.