नवगछिया अनुमंडल में बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अंतर्गत चल रहे गंगा व कोसी नदियों में जल संसाधन विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का जायजा कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई रणवीर प्रसाद के साथ किया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता व संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया.
मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञानीदास टोला में कराये जा रहे कार्य की प्रगति का अवलोकन किया.उन्होंने हर हाल में कटाव निरोधी कार्य 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने ज्ञानीदास टोला में दिन-रात कार्य करने का निर्देश दिया.उन्होंने बताया गंगा दशहरा के दिन से गंगा सहित अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है.अतएव हर हाल में 15 जून तक दो लेयर तक पत्थर स्लोपिंग का कार्य पूरा कर लेना होगा.
उन्होंने बताया कि यहां लगभग 600 मीटर में पत्थर स्लोपिंंग का कार्य करवाया जा रहा है. अबतक 40 से 50 प्रतिशत ही कार्य होने की जानकारी उन्होंने दी.शेष बचा हुआ कार्य 15जून तक पूरा करने को कहा . उन्होंने बताया कि जहांगीरपुर बैसी इस्माईलपुर -बिंद टोली आदि जगहों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार को गुणवत्ता कार्य कराने का निर्देश दिया .