


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस को जदयू द्वारा विकास दिवस के रूप में प्रदेश भर में प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय और प्रदेश कार्यालय में जोर-शोर से मनाया जा रहा है. नवगछिया जदयू के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा है जेपी आंदोलन से निकल कर बिहार ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले बिहार के एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं. अपने कार्यकाल में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय विकास दर से भी अधिक तेजी से बिहार का विकास किया है. बिहार के इतिहास में सदैव नीतीश कुमार को विकास पुरूष के रुप में याद किया जाएगा. नवगछिया संगठन जिला में उनका जन्मदिन दिवस मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया और सभी प्रखंड मुख्यालय में आज दिन के 12 बजे मनाया जा रहा है.

