बिहपुर – रविवार को बिहपुर -जमालपुर के मुखिया प्रतिनिधि सह रामजानकी ठाकुरबाडी के महंत नवल किशोर दास एवं मां वामकाली पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने मां काली के विसर्जन रूट का निरिक्षण किया.उसके उन्होंने बताया की मां वामकाली 22फिट ऊंची बनती है. इनके विसर्जन के दौरान रास्ते में आने वाले पेड़ की डालियों के छंटाई की गई एवं बिजली के तार हटाने को लेकर विभाग से बात किये।
वहीं थाना घाट सरोवर के सामने खड़े ट्रक को हटाने को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के सामने बात रखी.मां वामकाली 24अक्टूबर को पिंडी पर स्थापित होंगी और 25 अक्टूबर की सुबह करीब दस बजे उनका विसर्जन थाना घाट सरोवर में होगा. मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान करीब हजारों लोगों की भीड़ उमड़ती है.वहीं निरिक्षण के दौरान धीरेन्द्र चटर्जी ,धरंजय कुमार सुमन,नारायण शर्मा ,प्रदीप सिंह ,शंकर रजक ,घनश्याम झा ,नवल किशोर पंडित आदि मौजूद थे.