गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल के गंगा एवं कोसी नदी के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ई राजीव कुमार चौरसिया के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने इस्माइलपुर – बिंद टोली तटबंध एवं अन्य कटाव स्थलों का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को नदी के विपरीत बालू की कटिंग कराने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि होना बाकी है.
जलस्तर में वृद्धि होने पर बाढ के पानी का दबाव तटबंध एवं स्तरों पर नहीं पडे. इसलिये मजदूरों से सुबह – शाम बालू कटिंग कराने का निर्देश दिया .उन्होंने बताया कि जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव में अभी कमी आई है. परन्तु वहां लगातार फ्लड फाइटिंग का कार्य विशेषञ के निर्देश पर कार्य कराया जा रहा है. कोसी नदी के जलस्तर में कमी आई है वहीं गंगा के जलस्तर में पिछले 2 दिनों से लगातार वृद्धि हो रही है.उन्होंने अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को तटबंध पर विशेष निगरानी एवं रात्रि में पूरी सजगता बनाये रखने का निर्देश दिया तथा लगातार औचक निरीक्षण करने को कहा.