ढोलबज्जा : बीते शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के प्रभारी डॉ बरुण कुमार के द्वारा किए गए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान वहां के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने जल्द से जल्द ढोलबज्जा में एक लैब टेक्नीशियन भी देने की मांग बरुण कुमार से किया था.
जिस पर बरुण कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए अगले हीं दिन यानी शनिवार को ढोलबज्जा अस्पताल में एक लैब टेक्नीशियन को भेज दिया. वहीं अब मुखिया के साथ वहां के अन्य समाजसेवियों द्वारा ढोलबज्जा अस्पताल में एक एम्बुलेंस देने की भी मांग डॉ बरुण कुमार से कर रहे हैं. जिससे खासकर गर्भवती महिलाओं को परेशानियों से बचाते हुए उन्हें समय पर बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
वहीं उक्त बातों को लेकर पीएचसी नवगछिया के प्रभारी बरुण कुमार ने बताया कि- ढोलबज्जा अस्पताल नवगछिया प्रखंड मुख्यालय से सुदूर इलाके में है. साथ हीं यह तीन जिले भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णियां के सीमावर्ती क्षेत्र भी है. यहां तीनों जिले की मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. जहां विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को परेशानियों झेलनी पड़ती है.
ढोलबज्जा अस्पताल में एम्बुलेंस सेवा देने की मांग सरकार व वरीय पदाधिकारियों से किया गया है. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विरेन्द्र कुमार, एमबीबीएस डॉ बिपीन कुमार, समाजसेवी विनीत आनंद व प्रशांत कुमार कन्हैया के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.