


गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत में आगामी 12 दिसंबर को चुनाव होना है । वहीं सोमवार को गोसाई गांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने पंचायत के गोसाईं गाँव में बांध पर एवं वार्ड संख्या 13, 14 एवं 15 में स्थित मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया वहीं जनसंपर्क के बाद जीएस न्यूज़ को धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने बताया कि मतदाताओं का भरपूर प्यार मिल रहा है । पंचायत के मतदाताओं का कहना है कि वह धनंजय कुमार के साथ हैं और उनके चुनाव चिन्ह टेंपो छाप पर ही मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे । वही मौके पर सोमवार को उनके साथ कई दर्जन समर्थक शामिल थे ।
