नवगछिया | पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी अनंत कुमार ने नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है। 11 फरवरी को देर शाम को ग्रामीणों के द्वारा फोन कर मुझे सूचना दी गई कि एक डीलर के द्वारा ऑटो पर चावल के बोरे को अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाने के क्रम में पकड़ कर रखा है। जिसमें संलिप्ता अभिया पचगछिया के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल के पुत्र राहुल कुमार शामिल हैं, मैं ऑटो का वीडियो बना रहा था तथा मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल का पुत्र राहुल कुमार जो डीलर के पक्ष से मैनेज करने में लगा था। वीडियो बनता देख कर मेरे साथ गाली गलौज मारपीट एवं धक्का-मुक्की करने लगा।
जिससे मेरा मोबाइल गिर गया और क्षति हो गया। ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव में किसी प्रकार मेरी जान बची। इसके तुरंत ही बाद इसकी शिकायत गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर के मैंने किया। लेकिन राहुल के ऊपर किसी भी प्रकार का कार्रवाई नहीं की गई, इस मामले को दबाने के लिए मुखिया पुत्र राहुल कुमार ने मेरे ऊपर रंगदारी का आरोप लगाते हुए थाना में केस कर दिया। केस के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार राम ने मुझसे मिलकर उन्होंने कहा कि आप थाना आइए नहीं तो आप जेल चल जाइएगा और आपका बेल भी नहीं होगा। इसके बाद मुखिया एवं उनके पुत्रों के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी जा रही है व दूसरों से भी दिलवाई जा रही है की वह गांव में कैसे रहेगा यह मैं भी देखता हूं मैं मुखिया हूं और मेरा पहुंच दूर तक है।
कई लोगों से यह कहवाता है कि मैं अनंत एवं उनके परिवार को जान से मार दूंगा। केस उठाने की बार- बार धमकी भी वह देते हैं की केस आप उठा लो नहीं तो, अंजाम भुगतना पड़ेगा। इससे मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है।
वहीं मामले पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा की आवेदन हैं प्राप्त हुआ है, जानकारी भी मिली है। सत्यता की जांच कर दोषियों पर कारवाई की जायेगी।