5
(1)

विक्रमशिला सेतु, एनटीपीसी, बिहपुर पथ और प्राचीन विश्वविद्यालय स्थल का किया निरीक्षण

भागलपुर। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शुक्रवार को भागलपुर का एकदिवसीय दौरा किया। उनके आगमन पर भागलपुर हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से विक्रमशिला पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने कहलगांव स्थित एनटीपीसी का जायजा लिया और फिर बिहपुर-वीरपुर पथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय भग्नावशेष का भी भ्रमण किया और बताया कि इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भू-अर्जन की कार्रवाई जारी है और राज्य सरकार ने 215 एकड़ भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति दे दी है।

मीणा ने रेलवे द्वारा गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के एलाइनमेंट को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए रेलवे को हर संभव सहयोग देगी।

मुख्य सचिव ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और बताया कि अधिकांश काम पूरा हो चुका है। केवल 5 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शेष है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इससे लोगों को जल्द ही स्वच्छ जल की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नए पुल का भी निरीक्षण किया और बताया कि इसका 35% कार्य पूरा हो चुका है। वर्ष 2027 तक यह पुल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: