


67,000 परिवारों को जल्द मिलेगा गंगा का शुद्ध पेयजल
भागलपुर। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के भागलपुर दौरे और विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के बाद बरारी स्थित 300 करोड़ की लागत से बन रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। इस प्लांट से भागलपुर शहरवासियों को जल्द ही शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य में अब तक ट्रिपल आईटी के समीप एनओसी न मिलने के कारण देरी हो रही थी। लेकिन मुख्य सचिव के निर्देश के बाद एनओसी प्राप्त हो गया और युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि अगले तीन महीनों में भागलपुर शहर के 67,000 परिवारों को गंगाजल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

गंगा नदी किनारे बनाए जा रहे इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से गंगाजल को शुद्ध कर शहर के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने से भागलपुरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलने का रास्ता साफ हो गया है।