


डब्लूटीपी जुलाई से होगा चालू, विक्रमशिला पुल का निर्माण 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
भागलपुर। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शुक्रवार को भागलपुर में जिले की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने भागलपुर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के साथ विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने कहलगांव में प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए हो रहे भू-अर्जन का निरीक्षण किया और भूमि अधिग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कटेरिया-बटेश्वर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन का भी दौरा किया, जहां पुल निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

मीणा ने विक्रमशिला पुल के समानांतर बन रहे नए पुल का निरीक्षण किया। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह और पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार के साथ उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया। कार्यरत एजेंसी ने बताया कि पुल का 35% कार्य पूरा हो चुका है और इसे मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
मुख्य सचिव ने बरारी स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्लूटीपी) का भी निरीक्षण किया। एजेंसी ने बताया कि प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो गया है, केवल आईआईआईटी के पास कुछ कार्य शेष है। एनओसी मिलने के बाद तीन महीने में प्लांट चालू कर दिया जाएगा। इससे भागलपुर शहरी क्षेत्र के 67,000 घरों को स्वच्छ जल की आपूर्ति मिलेगी।
निरीक्षण के बाद जिला अतिथि गृह में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एनटीपीसी कहलगांव को निर्देश दिया कि फ्लाई ऐश की आपूर्ति में तेजी लाई जाए, ताकि मिर्जा चौकी-मुंगेर फोरलेन रोड का कार्य समय पर पूरा हो सके।
बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सप्ताह में एक दिन सीओ के कार्य का निरीक्षण करें और भूमिहीन परिवारों को भूमि का पर्चा दिलाने के लिए अभियान बसेरा को प्रभावी तरीके से लागू करें।

पंचायती राज विभाग के सचिव दिवेश सेहरा ने बताया कि 14 मार्च से महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। अप्रैल में प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शिविर लगाए जाएंगे, जिसका शुभारंभ 14 अप्रैल को एक महादलित टोले से होगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की अद्यतन स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को भागलपुर की प्रसिद्ध मंजूषा पेंटिंग भेंट की।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, नगर आयुक्त प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
