भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए बयान कि “पढ़ी-लिखी महिला गर्भधारण के अवसरों से बचती है शिक्षा से प्रजनन दर घटना है” वाली टिप्पणी चर्चा का विषय बनता जा रहा है और यह राजनीतिक रूप ले रहा है, हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने इस टिप्पणी पर माफी भी मांगी है लेकिन इसको लेकर आज भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि यह बिहार सीतामाता की भूमि है ,मर्यादा की यह धरती रही है और विधानसभा के विधानपरिषद में बिहार के ऐसे वाहियात मुख्यमंत्री ने बिहार के सीतामाता की मर्यादा को तार तार कर दिया है ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का अधिकार बिल्कुल नहीं है और पूरे बिहार में 14 करोड़ बिहारी हैं उनका जो स्वाभियान था जो गौरव था उसको बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुचल दिया है, अब नीतीश कुमार के माफी मांगने से यह पाप धुलने वाला नहीं है ,नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति खराब हो गई है और नीतीश कुमार पूरी तरह सठिया गए हैं ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री की गद्दी पर रहने का कोई अधिकार नहीं, अपने देश के महिला को लक्ष्मी दुर्गा और सरस्वती का अवतार मानते हैं और कल विधानसभा व विधानपरिषद में जो उन्होंने महिला का अपमान किया है आज पूरा हिंदुस्तान उनके ऊपर थू थू कर रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “मोदी जी ने दिया महिलाओं को सम्मान, नीतीश कुमार ने किया महिलाओं का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान”।