भागलपुर – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट, सुल्तानगंज से अगवानी गंगा पुल, एक बार फिर से जल समाधि में समा गया है। यह पुल पिछले तीन सालों में तीसरी बार गिरा है। इस बार पिलर संख्या 9 का सुपरहिट स्ट्रक्चर भरभराकर गंगा में समा गया।
इस पुल का निर्माण 1750 करोड़ रुपये की लागत से एसपी सिंगला कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। इससे पहले, 4 जून 2023 और 22 अप्रैल 2022 को भी यह पुल गिर चुका है।
प्रत्यक्षदर्शी कृष्ण मोहन पाठक ने बताया कि सावन के अवसर पर सुल्तानगंज घाट पर पूजा करते समय अचानक तेज आवाज सुनाई दी, और पीछे मुड़कर देखने पर उन्होंने देखा कि पुल का एक हिस्सा गिर रहा था।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि जब पुल निर्माण के दौरान ही तीन बार गिर चुका है, तो इसके निर्माण के बाद इसकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा।