भागलपुर/ निभाष मोदी
11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर भागलपुर सजधज कर तैयार
भागलपुर।आगामी 11 फरवरी को बिहार के सीएम श्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर भागलपुर पहुंच रहे हैं। ज़िला प्रशासन और खीरीबांध पंचायत के मुखिया दिन रात एक किए हुए हैं कि समाधान ढूंढने निकले साहब को सबकुछ चकाचक दिखे। भागbलपुर में जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत का गणेशपुर तीनपुलिया गांव सज संवर रहा है। वाटिका को सजाने में माँ के साथ उनके बच्चे भी मेहनत कर रहे हैं।
मेहनती मुखिया अजय राय जी कहते हैं कि चकाचक काम को लेकर थोड़ा बहुत उनैस बीस तो हो जाता है। भागलपुर के डीएम श्री सुब्रत सेन साहब भी लगे हैं कि कमी या खामी नहीं के बराबर रहे। 6 करोड़ की लागत से नया सर्किट हाउस बनकर तैयार है। 26 करोड़ की लागत से बड़ा सा सेल्टर होम ज़ोन भी चकचक कर रहा है। चयनित खीरीबांध पंचायत के गणेशपुर तीनपुलिया गांव की तस्वीर बदल रही है। सीएम साहब आ रहे हैं तो सब कुछ नया सा दिख रहा है! तो क्या 2024 और 2025 के बचे दिनों में प्रगति की ये गति बनी रह सकती है?