


भागलपुर।समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी को भागलपुर पहुंचने वाले हैं. भागलपुर के गणेशपुर तीनपुलिया में मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन अलर्ट मूड में नजर आ रही है. जिला प्रशासन की ओर से गणेशपुर तीनपुलिया में शिविर लगाकर मामले का निष्पादन किया जा रहा है. सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया है जहां लोग अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं.
